रस्म क्रिया में जा रहे परिवार के ऑटो को कार ने मारी टक्कर, 1 महिला की मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 05:49 PM (IST)

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में  रिश्तेदार की रस्म क्रिया में जा रहे परिवार के ऑटो को कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि शहजादपुर के रजपुरा गांव के पास ऑटो खेतों में पलट गया। हादसे में मोहाली के सुंडरा गांव निवासी 68 वर्षीय बंतो की मौत हो गई।


शहजादपुर थाना पुलिस ने शनिवार मृतक बंतो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। घायल भाग सिंह ने बताया कि उनके मामा की रस्म क्रिया में पूरा परिवार बुढि़यों गांव जा रहा था। जैसे ही वह रजपुरा गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आई-20 कार ने टक्कर मार दी। हादसे में कार भी खेतों में उतरकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार चालक मौके से फरार हो गया था।
 

वहीं एक साल की बच्ची रीत सहित मां गुरजीत, मलकीत कौर को गंभीर चोटें आने पर शहजादपुर से मुलाना एमएमयू अस्पताल रेफर कर दिया। इसके अलावा भाग सिंह, चिंतो देवी व ऑटो चालक कर्मबीर सिंह चोटिल हो गए। हादसा शुक्रवार को हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static