मैसर्स कुबेर ओवरसीज सीवन पर 3.65 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

6/27/2018 9:35:34 AM

कैथल(सुखविंद्र): हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन लिमिटेड कैथल फार्मर सर्विस सैंटर (एफ.एस.सी.) के मैनेजर जगदीप सिंह ने मै. कुबेर ओवरसीज सीवन के खिलाफ 3,65,82,963 रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। सिटी पुलिस ने शिकायत के आधार पर मिलर्स सुरेश गुलई, मनोज कुमार निवासी मै. कुबेर ओवरसीज सीवन, गारंटर इंद्रजीत मैदान निवासी जगदम्बा ट्रेनिंग कम्पनी, कमीशन एजैंट कृष्ण कुमार निवासी मै. राम सिंह ट्रेडर्स के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

एग्रो मैनेजर ने एस.पी. को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्होंने खरीफ मार्कीटिंग सीजन 2015-16 के दौरान जिला मिलिंग कमेटी कैथल द्वारा मै. कुबेर ओवरसीज सीवन को धान की मिलिंग के लिए अलॉट किया गया था। उनका मै. कुबेर ओवरसीज सीवन के साथ 7 अक्तूबर 2015 को एग्रीमैंट हो गया था। उनकी कार्पोरेशन द्वारा मिलिंग के लिए 3201.45 मीट्रिक टन धान मै. कुबेर ओवरसीज सीवन को सौंप दी थी। 

आरोप है कि मिलर द्वारा उन्हें कांट्रैक्ट अनुसार समय पर पूरा चावल नहीं दिया गया। विभाग द्वारा कई बार मिलर, गारंटर एवं कमीशन एजैंट को इस बारे में सूचित किया गया लेकिन उसके बावजूद भी कार्पोरेशन की 42 गाड़ी चावल अंत समय तक बकाया था। अंत में विभाग द्वारा मिलर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। 

मैनेजर जगदीप सिंह द्वारा दी गई शिकायत में विभाग द्वारा मिलर के खिलाफ बकाया चावल की राशि के अलावा बकाया राशि पर 5 प्रतिशत वैट, 10 प्रतिशत पैनल्टी एग्रीमैंट अनुसार, 12 प्रतिशत ब्याज, लकड़ी की करेट्स के रेट, पालीथिन, बारदाना की राशि लगाकर आरोपियों के खिलाफ 3,65,82,963 रुपए बकाया बताए गए हैं। जिसकी रिकवरी करवाने की विभाग की तरफ से पुलिस से मांग की है। ए.एस.आई. भागीरथ ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Rakhi Yadav