आस्था को नमन! श्रद्धालु ने मां ज्वाला को अर्पित की एक किलो सोने की ज्योत

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:20 AM (IST)

डेस्क: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीज्वालामुखी मंदिर में बुधवार को मां एक अनन्य भक्त ने करीब एक किलो सोने का आरती दीपक मां के दरबार में अर्पित किया है। चंडीगढ़ से आए श्रद्धालु ने परिवार सहित मंदिर में दर्शन कर मां के चरणों में यह भेंट अर्पित की। मां के भक्त ने अपनी पहचान गुप्त रखने का आग्रह करते हुए कहा कि मां ज्वालामुखी की उनके परिवार पर बड़ी कृपा है और माता के आशीर्वाद से उनका कारोबार दिन दोगुनी-रात चौगुनी तरक्की कर रहा है इसलिए अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा उन्होंने मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया है। 

सोने के इस आरती दीप से रोज पांच बार माता रानी की आरती होगी, तो उनको बहुत अच्छा लगेगा और मन को असीम शांति और सुकून प्राप्त होगा। मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा, मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य जितेश शर्मा और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस दानी सज्जन और उनके परिवार को माता रानी की चुनरी, तस्वीर और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। जानकारी के मुताबिक यह श्रद्धालु पुजारी अनिल शर्मा के जजमान हैं और उनके मार्गदर्शन में पहले भी माता रानी की ऐसे ही सेवा कर चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static