किसानों के परिवार को 10 लाख 75 हजार का दिया गया चेक, काम के दौरान हुई थी मौत

1/27/2023 6:33:01 PM

जींद: जुलाना क्षेत्र में खेत में काम के दौरान जान और अपना अंग गवा चुके किसानों के परिवार को क्षेत्र के विधायक अमरजीत डंडा ने आज 10 लाख 75 हजार रुपए का चेक वितरित किया। यह चेक मार्केट कमेटी कार्यालय में मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना 2013 के तहत दिया गया। इस दौरान जान गवा देने वाले 2 किसानों के परिवार को 5-5 लाख रुपए और अंग गवाने वाले किसानों को 37500 रुपए का चेक दिया गया है।

इस दौरान जुलाना विधायक ने बताया कि राजगढ़ का रहने वाला एक किसान खेत में पराली काटते समय में करंट की चपेट में आ गया,जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे एक प्रवासी मजदूर जो करेला गांव के खेत में धान लगाने का काम कर रहा था। उसे सांप ने काट लिया था। उन्होंने कहा कि निडानी गांव के खेत में काम करते समय ट्यूबवेल के पंखे किसान की उंगली आने से कट गई थी और दूसरे किसान की भैरू खेड़ा गांव में डिजाइन मशीन में उंगली आने से कट गई थी। 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

Content Editor

Ajay Kumar Sharma