होमवर्क न करने पर 5वीं की छात्रा से लगवाया पोंछा, पीड़िता की मां का आरोप- शेम-शेम बुला किया अपमानित

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 11:07 AM (IST)

गोहाना : बरोदा थाने के रिंढ़ाणा गांव में एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 5 की एक छात्रा से क्लास रूम में पोंछा लगवाया गया। 11 साल की लड़की का कसूर केवल यह था कि वह होम वर्क करके नहीं आई थी। उसकी मां का आरोप है कि प्रिंसीपल ने उसकी बेटी को बच्चों से शेम-शेम बुलवाकर अपमानित भी किया तथा उसे यह धमकी दी गई कि भविष्य में अगर वह होम वर्क करके नहीं आई तो उसे नंगा कर स्कूल में घुमाया जाएगा तथा उसके सिर के बाल काट कर उसे गंजा कर दिया जाएगा।

पीड़ित छात्रा घड़वाल गांव की है। उसकी मां के अनुसार लड़की बुखार के चलते होम वर्क नहीं कर सकी थी। मां का कहना है कि उसकी बेटी के साथ हुए गलत व्यवहार से वह गहरे सदमे में है। उसके बाद से जब भी लड़की को स्कूल में भेजने की कोशिश की गई, डरी होने से वह रोने लगती है। मां के अनुसार डाक्टर ने लड़की का स्कूल बदलने की सलाह दी है।

मां ने पहले पुलिस को शिकायत की। सुनवाई न होने पर उसने डी.सी. सुशील सारवान से संपर्क किया। डी.सी. ने शिकायत को सिटी मैजिस्ट्रेट को भेज दिया। एस.एच.ओ. धर्मबीर के अनुसार दोनों पक्षों को सोमवार को बरोदा थाने में बुलाया गया है।

स्कूल प्रबंधन ने लड़की की मां के आरोप नकार दिए तथा कहा कि लड़की से पोंछा नहीं लगवाया गया, न उसे धमकी दी गई। प्रबंधन का आरोप है कि लड़की की मौसी उसी स्कूल में टीचर है जिसकी प्रिंसीपल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और उसकी रंजिश में प्रिंसीपल पर झूठे आरोप जड़े गए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static