तिल तिल मर रही रामरती की मदद के लिए कमेटी गठित, आयोग बोला- बच्चों की भूमिका भी अहम

10/17/2020 11:56:56 AM

चंडीगढ़/पानीपत(अर्चना सेठी): हरियाणा राज्य महिला आयोग ने पानीपत गांव रसपुर मामले ‘टॉयलेट में तिल तिल मर रही थी, रामरती 20 दिन में देते थे रोटी नल से पानी पीकर बुझाती थी प्यास’ का कड़ा संज्ञान लेते हुए एक सब-कमेटी का गठन किया है। कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने 14 अक्तूबर को गांव जाकर पीड़ित महिला और 3 बच्चों से मुलाकात की। संबंधित एस.एच.ओ., पुलिस, जिला महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी के साथ चर्चा हुई। महिला की पैतृक गांव में उपस्थित मौजूद लोग और मायके वालों से भी जानकारी ली गई।

आयोग का ऐसा मानना है कि मामले में अभी तक ढिलाई और ढुलमुल रवैया अपनाया गया है। महिला के 3 बच्चे हैं, और उसे इस स्थिति में पहुंचाने में बच्चों की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। मामले में आयोग अधिनियम, 2012 के तहत सैक्शन 10 और सैक्शन 8 सब सैक्शन (1)(2)(3) के अंतर्गत एक सब-कमेटी गठित की गई है। जिसमें 5 सदस्य - नम्रता गौड़ सदस्य राज्य महिला अयोग, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जिला पानीपत, पदमा, अध्यक्ष, चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी पानीपत, एस.एच.ओ., महिला पुलिस थाना, पानीपत, रजनी गुप्ता, जिला महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी पानीपत शामिल है।

यह कमेटी नम्रता गौड़ की देखरेख में अपनी विस्तृत रिपोर्ट अपनी सिफारिशों के साथ आयोग को सौंपेंगे। इसके उपरांत हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा अपनी रिपोर्ट सिफारिशों सहित हरियाणा सरकार के संबंधित मंत्रालयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी जाएगी।

 

 

Isha