Haryana: नशे के आदि युवक की मौत, ननिहाल में रहकर कई महीनों से कर रहा था नशे का सेवन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 12:29 PM (IST)

ऐलनाबाद: सिरसा जिले के नहराना गांव में एक 20 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सुनील निवासी गुलरवाला, तहसील टोहाना (जिला फतेहाबाद) के रूप में हुई है। एसआई विनोद कुमार ने बताया कि नहराना गांव में युवक के शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कब्जे में लेकर पहचान करवाई।


मृतक के मामा के लड़के हरदीप निवासी नहराना ने बताया कि सुनील पिछले कई सालों से गांव में ही रह रहा था। सुनील पिछले कई महीनों से नशे की लत का शिकार था। परिवार ने उसे कई बार इलाज करवाने की कोशिश की।


धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ती चली गई और अंत में उसकी जान पर बन आई। हरदीप ने यह भी बताया कि वह और परिवार के अन्य सदस्य लगातार उसे समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन नशे की लत ने सुनील को इस कदर जकड़ लिया था कि वह खुद को बचा नहीं पाया। नाथूसरी चौपटा पुलिस ने शव को सिरसा नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। फिलहाल पुलिस ने इत्तेफाकिया कारवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static