प्रशासन के लिए सर का दर्द बनी फर्जी कंपनी, सरकार को लगा रही हैं करोड़ों का चूना

4/7/2019 3:41:48 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद में फर्जी कंपंनियां बना कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ऐसी कंपंनियों को खुलासे हो रहे हैं जो केवल कागजों में व्यापार कर सरकार को करोड़ों रुपए के नुकसान पहुंचा रहा है। अब तक केवल फतेहाबाद में दर्जन से अधिक ऐसी कंपंनियां सामने आ चुकी हैं जबकि प्रदेश में इनकी संख्या कहीं अधिक है।



फतेहाबाद सेल्ज टैक्स विभाग ने आज एक ऐसी कंपनी का पर्दाफाश किया जिसने करीब पौने 10 करोड़ के बिल काटे और सरकार के राजस्व को करीब पौने 2 करोड़ का नुकसान पहुंचाया। कंपनी के पास रॉड बार स्क्रेस का लाईसेंस लिया हुआ था। विभाग के अधिकारियों के अनुसार यहां सबसे हैरानीजनक पहलू जो सामने आया है वो है इस कंपंनी द्वारा जो माल बेचा गया उसका बाकायदा ई-वे बिल भी काटा गया।



हैरानीजनक तथ्य यह है कि कंपनी का जितना भी व्यापार हुआ वो कागजों में हुआ है, फिर ई-वे बिल किसका कटा, माल कहा गया और कहां से लाया गया। फिलहाल विभाग इस पूरे मसले की जांच में लगी हुई है और कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने बारे भी कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है।

kamal