आर्य आदर्श स्कूल में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन, प्रमोद कुमार विज मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 08:19 AM (IST)

पानीपत : वार्ड -24 न्यू दीवान नगर कैनाल कैंप स्थित आर्य आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विधायक पानीपत शहर प्रमोद कुमार विज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पार्षदा सान्ची तनेजा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तनेजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, सुरेंद्र गाबा, अशाेक कालड़ा, सोनिया गाबा, अमित पंडित, डा.अजय दुआ व क्षेत्र के गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक सुरजीत खर्ब, प्रिसिंपल अंजू खर्ब, मुख्याध्यापिता एकता कोचर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सिया गिरधर, सुमन शर्मा, शिवेन्द्र शर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।

PunjabKesari
मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद विज ने अपने संबोधन में विद्यालय द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षणिक संस्थान समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं। मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद विज ने कहा कि बच्चों ने प्ररेणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को अच्छा संदेश देने का काम किया है। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है।

आर्य आदर्श स्कूल अपने क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा व सामाजिक विकास में अहम रोल अदा कर रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 7वीं की मान्या एवं कक्षा 10वीं की नेहा द्वारा अत्यंत आत्मविश्वास एवं कुशलता के साथ किया गया, जिसकी सभी उपस्थित अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

PunjabKesari
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और सभी अतिथियों ने विद्यालय परिवार को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद विज ने मेधावी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static