SI भर्ती के नाम पर Haryana के कबड्डी खिलाड़ी से ठगी, 3 महीने करवाई फर्जी ट्रेनिंग...ऐसे बुना गया ठगी का जाल

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 01:05 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा में बेटे के सब इंस्पेक्टर (एसआइ) भर्ती होने की खुशखबरी मिली, जिसके बाद ज्वाइनिंग लेटर हाथ में थमा दिया। बेटा भर्ती हो गया, इस खुशी से गांव भर में चर्चा हुई तो सब ने बधाई दी। ज्वाइनिंग लेटर के कुछ दिन बाद सब इंस्पेक्टर की वर्दी, बेल्ट व जूते भी दे दिए। भर्ती की बात पक्की हो गई और बेटे को तीन महीने की ट्रेनिंग के नाम पर जयपुर भेज दिया। बेटा जयपुर में एक कोचिंग सेंटर में पुलिस भर्ती की पढ़ाई करता रहा तो उसे अहसास हुआ कि यह तो महज सामान्य पढ़ाई है। सरकारी ट्रेनिंग तो हुई नहीं।

कबड्डी के खिलाड़ी को मामला संदिग्ध लगा तो उसने पिता से बात की। उन्होंने पड़ताल की तो हैरान रह गए, क्योंकि उनके साथ यह सब ठगी अपने ही रिश्तेदार ने की थी। ठगी के शिकार राजपाल राणा निवासी राजपाल राणा ने बताया कि उनकी छोटी बहन की शादी आरोपित बारू राम के बेटे के साथ हुई थी। बारू राम के बड़े बेटे की बहू पूनम रानी के हरियाणा में कांस्टेबल भर्ती होने की बात कहते हुए राजपाल को कहा कि हरियाणा में पांच से सात कांस्टेबल की सीधी भर्ती होनी है। ऐसे में राजपाल अपने बेटे शुभम को कांस्टेबल भर्ती करवा सकता है।

गांव रसौली, पातड़ां ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद जांच कर पुलिस ने राजपाल की बहन के ससुर बारू राम व उनके पोते की पत्नी पूनम रानी (पौत्र बहू) निवासी गांव गारदी नगर, राजपुरा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर दी। यह मामला दो जनवरी को पातड़ां थाने में दर्ज हुआ है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static