बारिश बनी आफत, नेशनल हाईवे पर पानी भरने से लगा लंबा जाम

7/17/2019 2:08:57 PM

सोनीपत(पवन राठी): मानसून के आने का इंतजार जहां सबको था,वहीं अब इसकी शुरुआत में ही आफत शुरू हो गई है। सबसे बड़ी सम्सया सोनीपत नेशनल हाईवे नंबर एक पर देखने को मिली जहां पर भिगान चोक के पास बनाए गए टोल पर 10 किलोमीटर लंबा जाम है।

बता दें कि दिल्ली से पानीपत तक हाईवे को चौड़ीकरण का कार्य ठप पड़ा है  जिसके कारण 3 लाइन का रोड सिर्फ एक लाइन का ही बचा है और वहां पर ही 3 फुट पानी भरा हुआ है जिसके कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों का कहना है कि वह 1 घंटे से लाइन में खड़े हैं। ट्रफिक पुलिस से जब इस बारे में बात की गई, तो पुलिस वालों का कहना है कि पानी भरने से गाड़ी निकलने का रास्ता नहीं बचा है।

इस नजारे को देख के प्रशासन के दावों की पोल भी खुल गई है। दावे किए जा रहे थे कि अबकी बार  बारिश से पहले ही वह एक्टिव है और हालात काबू में कर लिया जाएंगे लेकिन पहली बारिश नहीं हालात बद से बदतर बना दिए है।

 

Isha