करनाल में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटर सवार को कुचला, चालक हुआ फरार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:44 PM (IST)

करनाल : करनाल के ब्रह्मानंद चौक के नजदीक तेज रफ्तार डंपर चालक ने स्कूटर सवार को कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आरोपी चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की शुरू है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क की चौड़ाई कम और भीड़ होने के कारण स्कूटर सवार ने साइड से निकालने की कोशिश की लेकिन चालक ने डंपर चला दिया। जिससे स्कूटर सवार चपेट में आ गया। चालक युवक को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।
चश्मदीदों ने बताया कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शहर के शिव कॉलोनी का रहने वाला था। जांच अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं ताकि सही जानकारी पता चल सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)