उकलाना में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सामान्य रूप से चल रहा था काम अचानक हुई घटना
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 08:45 PM (IST)

हिसार : हिसार जिले के उकलाना में एक कॉटन फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। जिसमें बड़ी मात्रा में फैक्ट्री में रखी कॉटन, बिनौला अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि रोजाना की तकह काम चल रहा था। लेकिन अचानक शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर मौजूद मजदूरों ने आग को बूझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग पूरी फैक्ट्री में फैल चुकी थी। उन्होंने दमकल को सूचना देकर बुलाया। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)