खेतों में लगी भीषण आग, चपेट में आया बाइक सवार परिवार...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 03:34 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र के कैथल रोड पर गांव कमोदा के पास खेतों के फानों में लगी आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग सड़क फैल गई। आग के कारण सड़क पर चलने वाले वाहनों को भी काफी दिक्कत आ गई। इस आग की चपेट में बाइक पर सवार एक परिवार आ गया। इस आग के कारण काफी देर रोड़ जाम जैसी स्थिति रही।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिसकर्मी ने बताया कि गांव कमोदा के पास खेतों में अचानक आग लग। ये आग फैलकर सड़क तक आ गई। जिसकी चपेट में बाइक सवार परिवार आ गया। जिसमें चालक, उसकी पत्नि और एक बच्चा था। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवारों को आग से बाहर निकाला गया। आग में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लेकिन उनकी बाइक पूरी तरह जल चुकी है। फिलहाल आग को काबू कर लिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)