जींद के 4 गांवों के खेतों में लगी भीषण आग, 500 एकड़ में फाने और गेंहू की फसल जल कर राख
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 10:03 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा में बढ़ती गर्मी और खेतों में गेहूं की फसल एक बारूद का काम कर रही है, वहीं दनौदा गांव से लगी आग जिस वक्त नचार खेड़ा तक पहुंचती है तो आग का धुआं लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई देता है। इस भीषण आग में करीब 500 एकड़ में फाने जलकर राख हो गए। जिनमें करीब 6-7 एकड़ गेहूं फसल भी जल गई। फिलहाल आग के कारणों का नहीं पता नहीं चल सका।
आसपास के गांव के लोग ट्रैक्टरों, स्प्रे पंप लेकर आग पर काबू पाने के लिए खेतों में पहुंचे लेकिन आग ज्यादा फैलने के कारण काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर लेकिन घंटो की कड़ी मशक्त के बाद ही आग को बुझाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि गेंहू की फसल और फानों के अलावा आग से खेतों में लगे ट्यूबवेल सोलर पैनल भी जल गए। यह आग दुर्जनपुर, उदयपुर नचार खेड़ा, दरोली खेड़ा, सुरबरा गावों के खेतों में लगी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)