वंदे मातरम नहीं बोलने पर कश्मीरी युवक को गांव से निकाला, सोशल मीडिया पर Video वायरल

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 11:28 AM (IST)

कैथल : कैथल के गांव बात्ता में फेरी लगाने पहुंचे कश्मीरी मुस्लिम युवक को गांव से बाहर जबरन निकाले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना 24 दिसम्बर की बताई जा रही है।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो में एक व्यक्ति मुस्लिम युवक से सवाल-जवाब करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा वह बंगलादेश में हिंदुओं पर मुस्लिमों द्वारा किए जा रहे अत्याचार बारे उस युवक को दोष देता है। इसके बाद वह कहता है कि कश्मीर भारत में हैं और वह स्वयं को भारतीय मानता है तो वंदे मातरम बोलो, लेकिन मुस्लिम युवक ने वंदे मातरम बोलने से इंकार कर दिया और कहा कि उनके मुस्लिम धर्म में वह ऐसा नहीं बोल सकते।
 

इसके बाद युवक को गांव से बाहर निकाल दिया गया और कहा कि अपने साथियों को बोल देना कि वे यहां सामान बेचने न आएं। मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में भी आ गया है लेकिन अभी तक मामले की किसी ने शिकायत नहीं दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static