सिरसा में प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने दी जान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 02:28 PM (IST)

सिरसा : सिरसा जिले में शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। यह दोनों पिछले कुछ दिनों से एक साथ रह रहे थे। युवती 2 बच्चों और युवक 3 बच्चों का पिता था। आत्महत्या की सूचना मिलते ही GRP मौके पर पहुंची और शवों को वहां से सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उनका पंचनामा भरवा कर शवगृह में शव रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मृतक युवक की पहचान गांव खतरावा निवासी मनप्रीत सिंह (25) के रूप में हुई है, जबकि युवती सुखप्रीत कौर(23) जिले के केवल गांव की निवासी थी। वह पक्का शहीदां गांव में शादी-शुदा थी। पिछले काफी समय से दोनों आपस में संपर्क में थे और प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों सिरसा-बठिंडा रेलवे मार्ग पर कालांवाली पुल के पास रात करीब 2 बजे बठिंडा से सिरसा आ रही जम्मू कटरा ट्रेन के नीचे आए थे। हादसे के बाद घायल युवती को सहारा क्लब के सदस्यों ने एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी भी मौत हो गई। सुखप्रीत की लगभग 5 साल पहले पक्का शहीदां गांव में एक युवक से शादी हुई थी। मगर उसका पति नशे का आदी था, इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static