सोहना में लाइनमैन को पेचकस घोंपा

6/3/2022 7:55:28 AM

गुड़गांव (ब्यूरो): सोहना के हरिनगर कॉलोनी के एक मकान में नया बिजली कनेक्शन करने गए लाइनमैन को पेचकस घोंपने का मामला सामने आया है। लाइनमैन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस ने बिजली कर्मचारी पर हमला करने वाले पिता-पुत्र पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

 

एएलएम जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बुधवार को वार्ड-6 की हरिनगर कॉलोनी निवासी राजकुमार उर्फ राजू के घर पर नया कनेक्शन लगाने के लिए गया था। कनेक्शन लगाने के दौरान राजकुमार की पत्नी कांता देवी से उसकी बहस हो गई। इस पर राजकुमार और उसके बेटे संदीप ने उसकी फाइल, बिजली मीटर और औजारों का बैग छीन लिया। बैग में से पेचकस निकाल पर उस पर 25 से ज्यादा वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और धमकी भी दी। जितेंद्र ने घटना के बारे में बिजली निगम के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। उसके बाद मौके पर बिजली कर्मचारी पहुंचे और गंभीर हालात में जितेंद्र को सोहना नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने हालत देखते हुए गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया। सोहना सिटी थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि बिजली कर्मचारी पर हमला करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Pawan Kumar Sethi