ऑटो नहीं हटाया तो घोंप दिया चाकू

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 01:15 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : ऑटो हटाने को लेकर हुए विवाद में ऑटो चालक को चाकू घोंपने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। घायल के चचेरे भाई व एक अन्य ने उसे अस्पताल पहुंचाया। सेक्टर-10 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस के मुताबिक, बसई निवासी मनीष ने बताया कि वह ऑटो चलाता है। शुक्रवार को वह अपने चचेरे भाई शिव कुमार व एक अन्य रविंद्र के साथ बसई फ्लाईओवर के नीचे ऑटो लेकर खड़ा था। इस दौरान विपिन आया जिसने उसे ऑटो हटाने के लिए कहा। इस बात को लेकर उनके बीच बहस हो गई। आरोप है कि विपिन उसे मारने के लिए भागा तो वह बचकर भागने लगा। कुछ दूर जाते ही मनीष जमीन पर गिर गया। आरोप है कि विपिन ने उसके पेट में चाकू से कई वार किए। मौके पर मौजूद शिवकुमार व रविंद्र ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष के बयान लेकर केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static