दादरी बस स्टैंड पर मनचले का मुंडन, छात्राओं से करता था छेड़छाड़, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 03:23 PM (IST)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक युवक को बस स्टैंड पर छात्राओं से छेड़छाड़ करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब कमेंट करने पर वहां मौजूद लोगों ने उसको घर दबोचा। लोगों ने मौके पर सजा देते हुए उसका मुंडन तक कर दिया। पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना 29 दिसंबर को दोपहर साढ़े 3 बजे की है। बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने बताया कि पास के ही एक गांव का युवक अक्सर यहां घूमता था। वह अक्सर छात्राओं को छेड़ता और उन पर अभद्र टिप्पणियां करता था। छात्राएं उस युवक से काफी परेशान थीं। कई बार चेतावनी देने के बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वीडियो में बस स्टैंड पर काउंटर के सामने लोग युवक का मुंडन करते हुए दिख रहे हैं। पास में कुछ पुलिस कर्मचारी भी खड़े हैं। इसके बाद युवक को छोड़ दिया गया। वह कौन है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
बस स्टैंड चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि यह घटना कुछ दिन पुरानी है। उनके अनुसार, जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक भीड़ युवक का मुंडन कर चुकी थी। इस संबंध में कोई लिखित शिकायत न मिलने के कारण युवक को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)