Crime: लिफ्ट देने के बहाने स्नेचिंग करने वाले गिरोह का गुर्गे चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 06:06 PM (IST)

भिवानीः भिवानी सीआईए द्वितीय की टीम ने लिफ्ट देने के बहाने स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के गुर्गे को गिरफ्तार किया है।  गांव बापोड़ा निवासी हिमांशु ने सदर पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया था कि रोहतक में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। गत दो जून की रात लिफ्ट लेेने के बहाने आरोपियों ने रास्ते में ही उसकी नकदी और मोबाइल फोन छीन लिया। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज किया था। 

सीआईए द्वितीय के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने अपनी टीम के साथ स्नेचिंग के मामले में दूसरे आरोपी को तोशाम से गिरफ्तर किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान मोहित निवासी बीपीएल बस्ती तोशाम के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग किया चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static