नेशनल हेराल्ड मामले में नया मोड़, अब पूर्ण तौर पर कुर्क हुई सम्पति

5/29/2019 2:00:20 PM

पंचकूलाः नेशनल हेराल्‍ड मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केस से जुड़ी गुड़गांव और पंचकूला स्थित 64 करोड़ की संपत्तियों का अटेचमेंट कर दिया है।ED द्वारा अटेच की गई यह संपत्तियां नेशनल हेराल्‍ड और एसोसिएटेड जर्नल्‍स लिमिटेड से संबंधित हैं। 

इनमें पंचकूला के सेक्‍टर 6 स्थित प्‍लॉट नंबर सी-17 भी शामिल है। ईडी के मुताबिक हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा एसोसिएटेड जर्नल्‍स लिमिटेड (AJL) को यह संपत्ति आवंटित की गई थी। नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने पिछले साल दिसंबर में पंचकूला स्थित प्रॉपर्टी का अटेचमेंट किया था। मामले में कार्यकारी अथॉरिटी ने अटेचमेंट पर 21 मई को अंतिम मोहर लगाई। अब ED ने यह संपत्ति अटेच करने की जानकारी दी है।

Isha