घग्गर नदी के रेलवे पुल पर हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

2/26/2024 4:51:09 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के चलते जिला प्रशासन की तरफ से गांव खेरेका के पास नेशनल हाईवे नंबर 9 पर घग्गर पुल पर बैरिकेडिंग कर रास्ता रोका हुआ है। वहीं इसी पुल के बराबर घग्गर नदी के ऊपर से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर दो बाइक सवार युवकों की गोरखधाम एक्सप्रेस की चपेट में आने पर दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों बॉडी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि दो बाइक पर तीन युवक सवार थे जो सिरसा की तरफ पटरी के बीचो-बीच बाइक से पुल को पार करने की कोशिश कर रहे थे कि अचानक सिरसा से बठिंडा जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस से पुल के ऊपर ही उनकी सीधी टक्कर हो गई जिसमें दो युवको की मौत हो गई और दोनों बाइक के पर परखच्चे उड़ गए।

गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) के SHO रणवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि घग्गर पुल पर एक हादसा हुआ है जिसमें गोरखधाम ट्रेन बाइक सवार तीन लोग टकरा गए है। यहां मौके पर घग्गर पुल के पास पहुंचने पर दो डेड बॉडी और दो मोटरसाइकिल मिले है। रणवीर सिंह ने बताया कि घटना करीब 12 बजे है। रणबीर सिंह ने बताया कि बाइक के पास एक बैग में इंश्योरेंस के कुछ डाक्यूमेंट्स मिले हैं, जिसकी वे जांच कर रहे हैं। रणवीर सिंह ने बताया कि अभी इस मामले में ट्रेन के ड्राइवर के बयान दर्ज करने बाकी हैं लेकिन पता चला है कि यह लोग बठिंडा से सिरसा की तरफ जा रहे थे और पुल के ऊपर ही इन लोगों की ट्रेन से सीधी टक्कर हो गई फिलहाल पुलिस 174 सीआरपीसी की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और आगे की जांच की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana