मधुमक्खियों के काटने से एक शख्स की मौत व कई घायल, PGI में भर्ती (VIDEO)

3/24/2019 6:07:43 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): रोहतक शहर के डीएलएफ पार्क में मधुमक्खियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान ले ली, जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए। जिनका रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है। घटना उस समय हुई जब डीएलएफ कालोनी के लोग पार्क में पेड़ों की छांव में बैठ कर अपनी मस्ती में व्यस्त थे।

दोपहर लगभग 2 बजे डीएलएफ कालोनी के रहने वाले लोग पार्क में पेड़ों की छांव का आनन्द ले रहे थे, जिसमें बहुत से बुजुर्ग भी शामिल थे। इसी दौरान किसी ने मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर मार दिया। जिसके चलते मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए। वहीं डीएलएफ कालोनी के रहने बुजुर्ग नरेंद्र भी गम्ंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं पीजीआई रोहतक में आपातकालीन विभाग के सीएमओ ने कहा कि अभी तक उनके पास 13 लोग आ चुके हैं, जिन्हें मधुमक्खियों ने काटा है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना को देखते हुए त्वचा से सम्बंधित डॉक्टर तैनात किए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी घायल लोगों के आने का सिलसिला जारी है।

Shivam