फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले ने रेहड़ी लगाने वाले पर करवाया हमला, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 02:36 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक ): सोनीपत पुलिस का खौफ बदमाशों में बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि हर दिन कोई ना कोई लूट या फिर हत्या की वारदात से सोनीपत दहल रहा है तो अब आम आदमी भी बदमाशो की करतूत का शिकार हो रहा है।
बीते दो दिन पहले सोनीपत के पटेल नगर में दो बदमाशो ने एक रेहड़ी संचालक को इसलिए पीट डाला क्योंकि जिस जगह वह अपनी रेहड़ी लगाकर चाउमीन और अन्य चीज बनाता था उसके साथ ही एक फास्ट फूड दुकान की बिक्री में कमी आई थी और जिसके बाद दुकानदार ने दो बदमाशो से उसकी रेहड़ी तुड़वा डाली और उसकी भी बेरहमी से पिटाई करवा दी, देखिए इस रिपोर्ट में।
सोनीपत के पटेल नगर में रहने वाला गणेश नाम का एक युवक पटेल नगर में ही चाउमीन व अन्य फास्ट फूड लगाने की रेहड़ी लगाने लगा। जिसके बाद उसके पास ही एक फास्ट फूड की दुकान पर ग्राहक की कमी होने लगी तो शाहरुख ने अपने दो बदमाश दोस्तो को भेज कर गणेश पर जानलेवा हमला करवा दिया। इस हमले में बदमाशो ने गणेश को तो पीटा ही साथ में उसकी रेहड़ी को भी तोड़ दिया। हालांकि अब गणेश का खानपुर पीजीआई में इलाज चल रहा है और सीसीटीवी फुटेज व शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच भी कर रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि पटेल नगर में गणेश नाम के युवक पर दो युवकों ने हमला किया है और जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।