तेज़ रफ्तार रोडवेज बस ने घोड़ी-बग्गी को मारी टक्कर, 2 लोग गंभीर घायल; एक की हालत नाजुक

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 06:09 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती):  तेज रफ्तार और लापरवाही के आरोप हरियाणा रोडवेज की किलोमीटर स्कीम की बसों पर लगातार लगते आ रहे हैं। इसी कड़ी में रेवाड़ी–दिल्ली रोड पर गांव हांसाका के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। यहां हरियाणा रोडवेज की एक बस ने आगे चल रही घोड़ी-बग्गी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बग्गी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति दिल्ली के रहने वाले हैं और अपनी घोड़ी-बग्गी लेकर दिल्ली से रेवाड़ी की ओर आ रहे थे।

बताया जा रहा है कि रेवाड़ी में किसी शादी समारोह के लिए बग्गी की बुकिंग थी। जैसे ही वे गांव हांसाका के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में शामिल बस रेवाड़ी डिपो की बताई जा रही है, जो किलोमीटर स्कीम के तहत संचालित हो रही थी। यह बस दिल्ली के धौला कुआं से रेवाड़ी की ओर जा रही थी। हादसे में घायल राजन ने आरोप लगाया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने लापरवाही बरतते हुए पीछे से सीधी टक्कर मार दी।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को देर रात ही रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एक घायल की हालत गंभीर बताते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम अस्पताल पहुंच चुकी है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयानों के आधार पर आरोपी बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static