आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम, ऋण मेले का किया गया आयोजन

3/7/2022 2:41:00 PM

रादौर(कुलदीप सैनी): मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को रादौर में ऋण मेले का आयोजन किया गया। ऋण मेले में रादौर ब्लॉक के 810 लाभार्थियों को विभिन्न विभागों की ओर से अपने रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण संबंधी जानकारी दी गई। ताकि ऐसे परिवार योजना के तहत ऋण लेकर अपना रोजगार शुरू कर अपनी आय बढ़ा सकें।

इस बारे में जानकारी देते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि सरकार का उद्देश्य 1 लाख वार्षिक आय से कम वाले परिवारों की आय को बढ़ाना है। सरकार की ओर से ऐसे परिवारों को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए ब्लॉक में 810 लाभार्थी है, जिन्हे इस योजना के लिए चयनित किया गया है।

 

Content Writer

Vivek Rai