गोहाना में आवारा घूम रही गाय ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, टूटी पैर की हड्डी

3/5/2023 2:28:46 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। आवारा पशुओं को लेकर हरियाणा सरकार के बड़े-बड़े दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला गोहाना से सामने आया जहां आदर्श नगर में रहने वाला बुजुर्ग को आवारा गाय ने टक्कर मार दी। जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। उसके बाद घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया। हमले के दौरान बुजुर्ग के पैर की हड्डी टूट गई। 

वहीं कांग्रेस के विधायक जगबीर मलिक ने भी कहा कि यह समस्या गोहाना क्षेत्र की नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। जहां पर आवारा पशु लोगों पर हमले ही नहीं कर रहे हैं और उनकी वजह से सड़क हादसे भी हो रहे हैं। करनाल में तो लोगों ने आवारा पशुओं से परेशान होकर उन्हें पकड़ कर एसपी आवास पर छोड़ा था और सबसे ज्यादा करनाल में ही आवारा पशुओं के हमले की वारदात सामने आई हैं। हरियाणा में कई जगहों पर भी आवारा पशुओं के हमले से लोगों की जानें तक भी गई हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana