हरियाणा में छात्र ने की मोबाइल की डिमांड, मां-बाप ने किया मना... तो कर लिया Suicide
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 03:57 PM (IST)

फरीदाबाद: फरीदाबाद से नौवीं कक्षा के छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूर्या विहार पार्ट-2 के निवासी 15 वर्षीय नितिन ने माता-पिता के मोबाइल नहीं दिलाने पर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार नितिन तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वो दिल्ली के मीठापुर में मौजूदा राजकीय स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था।
अपने माता-पिता के साथ रहने वाला नितिन पढ़ाई में काफी अच्छा था। उसके पिता एक कंपनी में काम करते थे। नितिन के ज्यादा देर तक फोन चलाने की आदत से उसके माता-पिता अक्सर परेशान रहते थे, जिसकी वजह से उसको टोका और डांटा भी जाता था। इस वजह उसके माता-पिता मोबाइल का रिचार्ज भी नहीं कराते थे।
मंगलवार की शाम नितिन की मां घर में काम कर रही थी और उसके पिता ड्यूटी पर थे। काम से फु्र्सत पाकर जब उसकी मां उसके कमरे में गई तो देखा कि नितिन ने खुदकुशी कर ली है। ये देखकर मां के होश उड़ गए। मां ने फौरन फोन करके नितिन के पिता को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।