स्कूल से लौट रहे छात्र पर चाकू से किया जानलेवा हमला, पुलिस ने 24 घंटे में दोनों नाबालिगों को पकड़ा
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 05:29 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद की डबुआ कालोनी में स्कूल से घर लौट रहे नाबालिग छात्र पर 2 नाबालिग किशोरों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और करीब आधा किलोमीटर चलकर वापिस स्कूल लौट गया। वहां स्कूल स्टाफ व टीचर्स ने उसको प्राथमिक उपचार दिया। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार घायल बच्चे की मां ने बताया कि जब यह घटना हुई तब वह और उनके पति ड्यूटी पर गए थे। उन्हें सूचना मिली कि उनके बच्चे को किसी ने चाकू मारा है। उन्होंने कहा कि स्कूल स्टाफ की वजह से उनका बेटा खतरे से बाहर है। घायल छात्र की मां ने डबुआ थाने में शिकायत दे दी थी जिसके चलते पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर हमला करने वाले दोनों नाबालिगों को अभिरक्षा में ले लिया।
पीड़ित और आरोपी किशोर एक ही स्कूल के छात्र : पुलिस
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की मां ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 28 अक्टूबर को उसका बेटा स्कूल से लौट रहा था तो 2 नाबालिग किशोरों ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस शिकायत पर थाना डबुआ पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़ित और दोनों आरोपी किशोर एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल में आपसी कहासुनी और विवाद के चलते यह झगड़ा बढ़ गया था।

पुलिस ने बताया कि जब पीड़ित स्कूल से बाहर आया तो कहासुनी के बाद एक किशोर ने जेब से चाकू निकालकर उस पर वार कर दिया, जिससे छात्र घायल हो गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटना स्थल का निरीक्षण किया और सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। अब दोनों को विधि संगत प्रक्रिया के तहत किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)