ट्रांसफार्मर में लगी भयानक आग, टला बड़ा हादसा

5/24/2018 7:15:10 PM

नूंह मेवात(ऐ के बघेल):  नूंह मेवात जिले के मालब गांव स्थित बड़ी मस्जिद के पास दोपहर के समय बिजली का ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा। आग से बिजली का ट्रांसफार्मर राख हो गया। लेकिन गनीमत रही कि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को फैलने से रोक दिया। 

जहां पर आग लगी वहां पर भारी संख्या में ओल्ड लड़की का फर्नीचर था और मालब गांव में ओल्ड फर्नीचर की दुकानों की संख्या अच्छी खासी है। गुरुग्राम-अलवर मार्ग पर मालब गांव में जहां आग लगी वह आबादी वाला इलाका है। 

ग्रामीणों के मुताबिक आग शार्टसर्किट की वजह से लगी। आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग के अलावा बिजली विभाग को लगी तो तुरंत सभी ने रमजान के माह में बिजली आपूर्ती जल्द से जल्द बहाल करने के लिए मोर्चा संभाल लिया। 

मालब गांव के लोगों ने दमकल कर्मियों के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया। ग्रामीणों के मुताबिक अगर मामले में देरी होती तो भीषण गर्मी में हादसा काफी बड़ा हो सकता था। आग की खबर के बाद मालब गांव में घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया।

Rakhi Yadav