तेज रफ्तार का कहर: 2 युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, फिर बुरी तरह रौंदा... दोनों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 01:14 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): पानीपत में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मारी जिसकी वजह से ट्रैक्टर पर बैठे दो युवक सड़क पर जा गिरे । इसके बाद दोनो युवकों के ऊपर से ट्रक चढ़ गया जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी ट्रक चालक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना परिवार व पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही परिवार व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया।
युवकों की पहचान प्रवीण व राजू निवासी रामड़ा गांव के रूप में हुई।दोनों युवकों मजदूरी का काम करते थे।मृतक प्रवीण के 4 बच्चे है व राजू के 2 छोटे छोटे बच्चे हैं। पुलिस दोनों युवको के शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।परिवार ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।