ग्रामीण युवाओं में डिजिटल स्किल विकसित करने के लिए एक अनोखी पहल, NRI देगा निशुल्क ट्रेनिंग

7/4/2019 4:27:45 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): ग्रामीण युवाओं का डिजिटल स्किल विकसित करने के लिए निशुल्क डिजिटल सेंटर खोले जाएंगे इसके लिए डीजी नाम का एक एनजीओ सामने आया है। जिसमें बाहरवीं पास ग्रामीण युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी। यही नहीं युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे और इसका सारा खर्च एनजीओ द्वारा वहन किया जाएगा।



15 वर्षों से अमेरिका में रह रहे एन आर आई संदीप देशवाल ने उनका मानना है कि आज के समय में डिजिटल स्किल की मांग बहुत ज्यादा है शहरों के बच्चों में यह स्किल ज्यादा है क्योंकि वह महंगी फीस खर्च कर इसे हासिल करते हैं। लेकिन बात अगर ग्रामीण युवाओं की करें तो उनके पास इतनी राशि नहीं होती कि वह शहर आकर किसी महंगे इंस्टिट्यूट में दाखिला ले सके इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है डीजी युवा फाउंडेशन के जरिए ग्रामीण युवाओं में डिजिटल स्किल पैदा हो। इसलिए उन्होंने निशुल्क सेंटर खोले हैं ताकि ग्रामीण युवा यहां भेज देना कोई पैसा खर्चे अपने स्किल को विकसित कर सकें। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में डिजिटल दुनिया की बुनियादी तकदी और कामकाजी ज्ञान के साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए अलग-अलग सत्र के निशुल्क कोर्स पढ़ाए जाएंगे।

Edited By

Naveen Dalal