सुविधा: दिव्यांगजनों को टीकाकरण स्थल तक ले जाने के लिए घर पहुंचेगा वाहन

5/30/2021 2:18:46 PM

नारनौल (योगेंद्र सिंह): अभी तक देखने में आ रहा है कि दिव्यांगजन टीकाकरण स्थल पहुंचने में असमर्थ हैं और इसी के चलते अभी तक सीमित दिव्यांगजनों को ही टीके लग पाए हैं। अब दिव्यांग या उनके परिजन 112 नंबर पर फोन करेंगे तो उन्हें टीकाकरण स्थल तक ले जाने के लिए वाहन उनके घर पहुंचेगा। 

प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले के इमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम के तहत दिए गए वाहनों का उपयोग दिव्यांगजनों को टीकाकरण स्थल तक लाने एवं छोड़ने के लिए किया जाएगा। साथ ही दिव्यांगजनों को अनिवार्य रूप से जल्द से जल्द टीके लगवाने के लिए भी जिला प्रशासन योजना बना रहा है। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार से इस व्यवस्था के तहत काम शुरू हो जाएगा।इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam