अस्पताल के बाथरूम में महिला की डिलीवरी, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया सहायता ना करने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 07:16 PM (IST)

भिवानी : शहर के जिला नागरिक अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड के बाथरूम में महिला की डिलीवरी होने से मामला गरमा गया है। महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर अभी डिलीवरी से मना करना का आरोप लगाया, तो डॉक्टरों ने इन आरोपों को नकारा दिया। बाथरूम में डिलीवरी का मुद्दा उठने के बाद पीएमओ डॉ. बलवान सिंह भी जच्चा-बच्चा वार्ड में पहुंचकर अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं।

मामले की जानकारी देते हुए बच्चे को जन्म देने वाली महिला की सास मूर्ति ने बताया कि वह हालुवास गेट के रहने वाले हैं। आज बहू आरती की डिलीवरी के लिए सुबह करीब 7 बजे जिला अस्पताल में आए थे। यहां आते ही नर्स ने चेक करते हुए कहा कि अभी डिलीवरी नहीं होगी। या फिर थोड़ी लेट हो सकती है अगर नहीं हुई को ऑपरेशन से करवानी पड़ सकती है।

PunjabKesari

मूर्ति ने बताया कि इसी दोरान बहू ने बाथरूम में जाने को कहा। जब उसे बाथरूम लेकर गई तो वहीं बच्चे को जन्म दे दिया। उसने बताया कि फिलहाल दोनों ठीक है लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने को सहायता नहीं की। वहीं एक अन्य महिला ने भी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

लेबर रूम करवाई डिलीवरी- डॉक्टर

इस मामले में भिवानी जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि इस मामले में मरीज को सब बताया था और उसकी डिलीवरी बाथरूम में नहीं बल्कि लेबर रूम में करवाई गई है। वहीं इस मामले की सूचना पर पीएमओ डॉ. बलवान सिंह भी जच्चा-बच्चा वार्ड में पहुंचकर अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static