दिवाली से पहले ही बुझ गया घर का चिराग, हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आया युवक... मौके पर ही मौत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 08:38 PM (IST)
रेवाड़ी : कृष्ण नगर में 24 वर्षीय युवक की खेत में काम करने के दौरान हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। खंड नाहड़ के गांव कृष्ण नगर में रात करीब 9 बजे धनराज खेत की बिजाई करा रहा था।
तभी 11000 हाई वोल्टेज की स्टे से टच होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे कोसली के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।