युवक को बदहवास व घायल हालत में ले गई थी पुलिस, अगले दिन मिली लाश...ASI सस्पेंड

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 03:28 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): हरियाणा में अब पुलिस के हाथों में भी लोगों की जान सुरक्षित नहीं है। एक ऐसा ही मामला रेवाड़ी से सामने आया है, जहां एक बदहवास और घायल युवक को पुलिस अपनी गाड़ी में बिठाकर ले जाती है, मगर अगले ही दिन युवक की लाश सनसिटी से बरामद होती है। इस पूरे मामले की जांच में पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आई है। 

PunjabKesari

तस्वीरों में पानी पीता दिखाई दे रहा अर्धनग्नन ये युवक थोड़ी देर बाद पुलिस के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल वह युवक अब इस दुनिया में नहीं रहा। शहर के भाड़ावास रोड पर 23 जुलाई को सुबह 8:30 बजे करीब 30 वर्षीय यह युवक रोड के बीच डिवाइडर पर बदहवास बैठा हुआ था। वह अर्धनग्न था और शरीर पर चोटों के कई निशान थे, जैसे उसे बेरहमी से लाठी और डंडों से पीटा गया हो। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की गाड़ी आती है और युवक को सेक्टर-3 चौकी के हवाले कर देती है, लेकिन अगले ही दिन युवक का शव सनसिटी में बरामद हुआ तो स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत SP से कर दी। जिसके बाद एसपी ने डीएसपी को जांच के लिए आदेश दिया।  जांच में सेक्टर-3 चौकी पुलिस की लापरवाही सामने आ गई। इस पूरे मामले में सेक्टर-3 चौकी में तैनात ड्यूटी ऑफिसर ASI अक्षय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। ये पूरा मामला अब कोर्ट में पहुंच चुका है।

PunjabKesari

डीएसपी की जांच में सेक्टर-3 चौकी पुलिस की लापरवाही सामने आई तो चौकी पुलिस का जवाब आया कि युवक को गाड़ी में बैठा लिया था, मगर वह पीछे से उतरकर भाग गया। अब सवाल ये उठता है कि जब युवक गाड़ी से उतरकर भाग गया तो पुलिस ने उसकी तलाश क्यों नहीं की। ना ही समय रहते उसका मेडिकल और इलाज कराया। इस पूरे मामले में पुलिस के अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, मगर 72 घंटे बाद अब कोर्ट के आदेश पर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है 

इस पूरे मामले में अब समाज सेवी व स्थानीय लोग पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। समाजसेवी प्रवीन बॉबी का आरोप है कि युवक को पुलिस चौकी में टॉर्चर किया गया और जब उसकी मौत हो गई तो उसे सनसिटी पार्क में फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि, डीएसपी से लेकर चौकी इंचार्ज तक इस मामले में लीपापोती कर दोषियों को बचाने में जुटे हैं, मगर हम लोग युवक को इंसाफ जरूर दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट तक क्यों ना जाना पड़े। बता दें कि, मृतक युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मीडिया के कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है। ऐसे में ये पूरा मामला अब कोर्ट की निगरानी में है, देखना होगा कि जांच में और क्या कुछ निकलकर सामने आता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static