करनाल : राहुल गांधी को धमकी मामले में एक युवक हिरासत में, पूछताछ में किया यह खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 10:03 AM (IST)

डेस्क : मध्य प्रदेश के इंदौर में 'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जहां धमकी भरे पत्र के निसिंग के टैक्सी ड्राइवर अमनदीप का आधार कार्ड मिलने की सूचना मिलते ही करनाल पुलिस हरकत में आ गई और उसे हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में किया यह खुलासा
वहीं पुलिस ने अमनदीप से पूछताछ की तो पता चला कि 2021 में मध्यप्रदेश के इंदौर क्षेत्र में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में उसका वहां आना-जाना होता हैं। कुछ महीने पहले जब इंदौर गया तो उसके दस्तावेज वहां गिर गए थे। उसमें उसका आधार कार्ड भी शामिल था। उस आधार कार्ड का धमकी भरे पत्र के साथ गलत इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ ही करनाल पुलिस ने अमनदीप की मध्यप्रदेश की पुलिस से बातचीत करवा दी है। एसएचओ अजायब सिंह का कहना है कि धमकी भरे पत्र से इस युवक का कोई लिंक सामने नहीं आया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)