पुरानी रंजिश के चलते य़ुवक ने चलाई गोली, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 05:52 PM (IST)
सिरसा: शहर के रानियां चुंगी क्षेत्र स्थित बाजीगर बस्ती में वीरवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे पर गोली चला दी। इस घटना में बाजीगर बस्ती निवासी मंजीत सिंह गंभीर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सरसा के राजकीय नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंजीत की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस तथा सीआइए सरसा की टीम भी मौके पर पहुंचे। घटना में शामिल एक आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। इस वारदात में चार से पांच युवक शामिल बताए जा रहे हैं।