लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

6/26/2020 2:57:17 PM

 

सोनीपत(पवन राठी): लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल के दामों के विरोध में आज सोनीपत के गीता भवन चौक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सभी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि पहले ही आम जनता की कमर टूटी हुई है और जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।इससे लग रहा है कि आम जनता की कोई भी परवाह सरकार को नहीं है। वही सभी ने सरकारी खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि पेट्रोल से डीजल महंगा हो गया है। डीजल के महंगा होने से बहुत ज्यादा महंगाई बढ़ेगी क्योंकि डीजल की गाड़ियां बहुत ज्यादा है। इसका प्रभाव सबसे ज्यादा किसानों पर भी पड़ेगा क्योंकि किसान के यंत्र डीजल से ही चलते हैं।वहीं महंगाई बढ़ने से आम जनता पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए।क्योंकि पिछले कुछ दिनों में ही 10 तक डीजल और पेट्रोल पड़ चुके हैं और इसी के खिलाफ उन्होंने आज प्रदर्शन किया है और सरकार का पुतला फूंका है।

Isha