आप और जेजेपी में नहीं होगा गठबंधन, हरियाणा में सारे चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे: नवीन

3/3/2019 12:01:56 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): जींद उपचुनाव से आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच शुरू हुई गठबंधन की कवायद पर अब पूर्ण विराम लग गया है।  जननायक जनता पार्टी की ओर से गठबंधन को लेकर जो शर्तें आम आदमी पार्टी के समक्ष रखी गईं, उन पर किसी भी तरह से बात नहीं बन सकी। लिहाजा, ‘आप’ सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में लोकसभा की 10 और विधानसभा की 90 सीटों पर अकेले चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है।

चर्चा यह भी यह है कि आप पदाधिकारियों का एक खेमा भी जजपा के साथ गठबंधन नहीं करना चाहता था लेकिन इससे हटकर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने जजपा नेता एवं सांसद दुष्यंत चौटलाल से बातचीत करने के लिए सांसद सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी। कमेटी के बीच कई दौर की वार्ता हुई। कमेटी की रिपोर्ट के बाद अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन के मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कार्यकत्र्ताओं से अकेले चुनाव में जुटने का ऐलान किया है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा में ‘आप’ 10 लोकसभा और 90 विधानसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जजपा के साथ गठबंधन की बातचीत समाप्त हो गई है। जजपा हमें 10 में से सिर्फ 2 सीटें दे रही है और बदले में दिल्ली में एक सीट मांग रही है। पता नहीं कौन-सी दुनिया में है। इससे केवल भाजपा को ही फायदा होगा, काफी समझाया, पर जजपा नहीं मान रही है।

Shivam