जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के पक्ष में उतरी AAP, अनुराग ढांडा ने फेडरेशन अध्यक्ष पर उठाए सवाल

1/18/2023 7:31:12 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कुश्ती खिलाड़ियों के जंतर मंतर पर धरना शुरू करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। कुश्ती खिलाड़ियों ने उन पर यौन उत्पीड़न, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और जान मारने के आरोप लगाए हैं।

 

 

ढांडा ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ है आम आदमी पार्टी

 

ढांडा ने कहा कि एक तरफ हरियाणा की बीजेपी सरकार के मंत्री पर जूनियर कोच को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं, तो वहीं अब देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ी फेडरेशन के अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता बेलगाम और मानसिक तौर पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। मंत्री और सांसद, खिलाड़ियों को अपमानित करने में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी खिलाड़ियों के साथ है।

 

 

बृजभूषण शरण के पद पर बने रहने पर ढांडा ने उठाए सवाल

 

अनुराग ढांडा ने इस दौरान सवाल पूछा कि आखिर बृजभूषण शरण को पिछले कई सालों से फेडरेशन अध्यक्ष के पद क्यों रखा गया है। ढांडा ने कहा कि ऐसा क्या लालच है वे पद छोड़ नहीं रहे? उन्होंने कहा कि सरकार की ढील की वजह से ऐसे आरोपों के बावजूद बीजेपी नेता और मंत्री पद पर बने रहते हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

 

Content Writer

Gourav Chouhan