AAP ने NHAI को लिखा पत्र, कुरुक्षेत्र रैली की गाड़ियों को टोल से छूट देने की मांग की

5/27/2022 8:21:52 PM

नई दिल्ली(कमल कंसल): 29 मई को कुरुक्षेत्र में होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली के लिए पार्टी के बैनर और झंडे लगी हुई गाड़ियों के टोल फ्री करने की मांग रखी गई है। इसे लेकर पार्टी की ओर से एनएचएआई को एक पत्र लिखकर हरियाणा के सभी टोल प्लाजा पर टोल से छूट देने का निवेदन किया गया है।

पार्टी के बैनर और झंडे लगी गाड़ियों को छूट देने की है मांग

दरअसल रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक रैली करेंगे। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ मौजूद होंगे। पार्टी का दावा है कि केजरीवाल को सुनने के लिए हरियाणा और पंजाब के लाखों लोग कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। इसलिए पार्टी के बैनर और झंडे लगी हुई गाड़ियों को हरियाणा के टोल प्लाजा पर टोल से छूट देने की मांग की गई है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी हरियाणा की ओर से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को एक पत्र लिखा गया है। इस पत्र के माध्यम से बताया गया है कि केजरीवाल की कुरूक्षेत्र रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इसलिए रास्ते ने आने वाले हरियाणा के टोल प्लाजा पर रैली की गाड़ियों के लिए टोल फ्री किया जाना चाहिए।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai