बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ आप ने हाथो में कटोरे लेकर किया प्रदर्शन

7/9/2021 5:19:55 PM

पानीपत(सचिन):   आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी के लिए बीजेपी सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। आप नेताओ व् कार्यकर्ताओ ने हाथो में कटोरे लेकर भीख मांगी और कहा प्रदेश में युवा लगातार बेरोजगारी के चालते नशे व अत्याचार में लिप्त होने लगा है। आप नेताओं ने सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगते हुए युवाओ को जल्द रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की। 

आम आदमी पार्टी ने आज केंद्र सरकार के प्रदेश सरकार के खिलाफ पानीपत में जोरदार प्रदर्शन किया और पानीपत रेड लाइट चौंक से  जिला सचिवालय पहुंचकर सरकार के नाम एक ज्ञापन दिया। प्रदर्शन कर रहे आम आदमी कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। इस मौके पर आप पार्टी नेता व् प्रदेश प्रवक्ता अजय कुमार  ने कहा कि बीजेपी सरकार ने वादा किया था कि सत्ता में आते ही बेरोजगार युवाओं को नौकरी देगी। नौकरी देना तो दूर लगे हुए युवाओं को भी नौकरियों से हटाया जा रहा है और यही वजह है कि आज बेरोजगार युवक डिग्रियां लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं।  उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवक रोजगार न मिलने से परेशान है।  लेकिन सरकार उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। इसलिए आज आम आदमी पार्टी द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है। 

Content Writer

Isha