बयान पर बवाल : जेपी दलाल के खिलाफ AAP नेता मनोज राठी ने ADGP को दी शिकायत, कार्रवाई की रखी मांग

12/5/2023 6:01:00 PM

हिसार (विनोद सैनी) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी ने हिसार रेंज के एडीजीपी को राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने शिकायत में कृषि मंत्री पर किसानों व महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उन पर केस दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एडीजीपी के मौके पर न होने पर कार्यालय प्रवक्ता सज्जन कुमार को यह शिकायत दी गई।

एडीजीपी के नाम दी शिकायत में मनोज राठी ने कहा है कि पिछले दिनों प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल एक जनसभा करते हुए प्रदेश के किसानों व महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं। इनमें कृषि मंत्री कह रहे हैं कि किसानों के नाम पर आंदोलन करने वालों को वे अच्छी तरह से जानते हैं, इन पर कइयों पर कई-कई मुकदमे दर्ज हैं, किसी की बहू घर से भागी हुई तो किसी की बेटी घर से भागी हुई है। ऐसा कहते हुए वे किसानों व महिलाओं पर बार-बार गलत व असभ्य टिप्पणी कर रहे हैं। कृषि मंत्री की टिप्पणी पूरी तरह से किसानों व महिलाओं का अपमान है, जिसे न तो सहन किया जा सकता और न ही सुना जा सकता।

मनोज राठी ने एडीजीपी को दी शिकायत में मांग की है कि कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ केस दर्ज करके कड़ी कार्रवाई जाए ताकि फिर कोई नेता किसानों, महिलाओं व समाज के किसी वर्ग के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक भाषा का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि यदि उनकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो किसान प्रदर्शन करेंगे और कृषि मंत्री के खिलाफ अदालत की शरण भी ली जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail