आप नेता की पत्नी ने बच्चों सहित राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

12/31/2020 10:22:44 AM

सिरसा: आम आदमी पार्टी सिरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा की पत्नी बिमला देवी ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिख कर अपने और अपने परिवार के सभी नाबालिग बच्चों सहित इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। पत्र में स्वयं बिमला देवी, उनके पति हंसराज सामा, दोनों पुत्रों व दोनों पुत्रवधुओं के खिलाफ सिरसा पुलिस द्वारा धारा 326 के तहत मामला दर्ज करते हुए हंसराज सामा की गिरफ्तारी मामले की उच्च स्तरीय एवं निष्पक्ष जांच की मांग की गई।

बिमला देवी ने बताया कि गत 28 नवम्बर को कंगनपुर रोड, नजदीक एफ.सी.आई. गोदाम पर उनका और उनके पड़ोसी के बीच सुबह 9 बजे मामूली झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में पड़ोसी को कोई चोट नहीं लगने के बावजूद पुलिस द्वारा मैडीकल रिपोर्ट के आधार पर हंसराज सामा व उनके पूरे परिवार के खिलाफ धारा-326 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है, झगड़े के समय मौजूद रहे आस-पड़ोस के कई चश्मदीदों ने भी लिखित शपथ पत्र दिए हैं कि झगड़े में पड़ोसी को कोई चोट नहीं लगी थी। बिमला देवी ने राष्ट्रपति महोदय से गुहार लगाई कि उपरोक्त मामले में निष्पक्ष जांच करवाई जाए या उनको सभी नाबालिग बच्चों सहित इच्छामृत्यु की इजाजत दी जाए।
  

Isha