अमित शाह की रैली से पहले ‘आप’ ने गावों में चस्पा किये पोस्टर, 5 समस्याओं को लेकर गृहमंत्री से पूछे सवाल

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 09:52 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : आम आदमी पार्टी द्वारा देश के गृह मंत्री अमित शाह की सिरसा रैली को लेकर जिला सिरसा की 5 समस्याओं पर जवाब देने की मांग से संबंधित पोस्टर अभियान जिला भर में चलाया गया। आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए जा रहे पोस्टरों में जो पांच सवाल पूछे गए हैं। उनमें परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को गांवों में शिविर लगाकर कब तक सही किया जाएगा? जिला सिरसा की नगर परिषद व नगर पालिकाओं में टेंडर राशि का 42 प्रतिशत कमीशन के रूप में भ्रष्ट बीजेपी नेताओं व अधिकारियों द्वारा जबरन वसूला जा रहा है। 42 प्रतिशत कमीशन पर अमित शाह से जवाब मांगा गया है। प्रॉपटी आईडी में बड़ा भ्रष्टाचार है। सीएम फ्लाइंग की रेड में साबित हुआ है कि सिरसा नगर परिषद में 1600 एनडीसी आवेदन बगैर किसी कारण के पेंडिंग में है। एनडीसी के नाम पर चल रहे भ्रष्टाचार पर जवाब मांगा गया है। तहसील कार्यालयों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार है। जनता को तहसीलों में काम करवाने के लिए रिश्वत देने के लिए मजबूर किया जाता है व जिला सिरसा में नशे से प्रतिदिन युवाओं की मौतें हो रही है। जिला स्तर पर हो रहे नशे के बड़े स्तर पर कारोबार को लेकर जवाब मांगा है। 

आप के जिला प्रधान हैप्पी रानिया और पूर्व प्रधान वीरेंदर कुमार ने बताया कि अमित शाह को सिरसा की उपरोक्त पांच प्रशासनिक समस्याओं पर जनता के सवालों के जवाब देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहले भी इन्हीं सवालों को लेकर मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे थे लेकिन उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इन्हीं पांच सवालों को लेकर वो देश के गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन देना चाहते हैं और इसके लिए वो उनसे मिलने की कोशिश करेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static