पानीपत में ''आप'' की जनसभा, हरियाणा सरकार पर जमकर बरसे संजय सिंह

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 08:57 PM (IST)

सचिन शर्मा (पानीपत): आज पानीपत में आम आदमी पार्टी ने जनसभा का आयोजन किया, जिसमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने जवानों को लूटा और आम आदमी पार्टी को भी लूटा, इसलिए यहां की जनता बदलाव चाहती है। संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सोचती है कि केजरीवाल को जेल में डालकर सरकार बना लेंगे। लेकिन यह उनकी भूल है। आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता में अब दोगुना जोश है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल  को जेल में नहीं रखा है, उन्होंने उस आदमी को जेल में रखा है, जिसने बिजली, पानी, शिक्षा पर काम किया है।

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं: संजय सिंह

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया। आज आम आदमी पार्टी पांच गारंटी को लेकर गांव-गांव जा रही है और लोगों को जागरुक कर रही है। हरियाणा में पहले मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री थे और अब नायब सिंह सैनी को ले आए हैं। जहां बेईमानी का घड़ा भर जाता है, वहां ये चेहरा बदल देते हैं। जेल में रहने के बावजूद भी इस्तीफा न देने के सवाल पर संजय सिंह ने कहा की जिनका मकसद जांच करना नहीं, बल्कि पद से हटाना है तो ऐसे में हम क्यों इस्तीफा दें। हेमंत सोरेन को जेल में रखा और बाद में कोर्ट ने कहा कि कोई सबूत नहीं मिला। वो ऐसा ही अरविंद केजरीवाल के साथ भी करना चाहते हैं। संजय सिंह ने कहा कि विपक्ष के सभी नेताओं के खिलाफ ईडी और इनकम टैक्स की रेड करवा दी जाए और उन्हें जेल में डाल दिया जाए, फिर उनसे इस्तीफा ले लीजिए। हम एक लड़ाई लड़ रहे हैं और हम यह मानते हैं कि अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है।

पीएम मोदी कर रहे सेना का अपमान: संजय सिंह

संजय सिंह ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री ने बोला हम अग्नि वीर योजना के माध्यम से देश की सेना को युवा बना रहे हैं, ये सेना का अपमान है। जिस सेना ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए, क्या वह सेना युवा नहीं थी। जो सेना कारगिल युद्ध जीत कर आई थी, क्या वह युवा नहीं थी। संजय सिंह ने कहा कि अगर किसी को युवा बनाना है तो देश के प्रधानमंत्री को युवा बनाओ, नरेंद्र मोदी को 73 साल की उम्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है और हरियाणा के किसान का बेटा जवान 4 साल में रिटायर्ड हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कमियों और गुनाहों को छुपाने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं। अग्नि वीर योजना हरियाणा और हरियाणा के जवानों के लिए एक धोखा है सभी नौजवानों के लिए धोखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static