खेल गांव निडानी पहुंचे AAP प्रदेशाध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता, शहीद CRPF इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक को दी श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 05:42 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता खेल गांव निडानी पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद CRPF इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक को श्रद्धांजलि दी। सुशील गुप्ता ने शहीद कुलदीप मलिक के नाम पर ग्राउंड का गेट बनाने की घोषणा की।
मीडिया से बात करते हुए डॉ सुशील गुप्ता ने कहा वैसे तो इस शहादत पर पूरा जिला जींद ओर पूरा देश गर्व करता है। परन्तु एक जवान आदमी का परिवार से चला जाना परिवार के लिए एक तरफ गर्व का विषय है और एक तरफ दुख का विषय है। निडानी गांव और शामलो गांव एक ही गांव है। अपने परिवार के दुख में सम्मलित होने के लिए आया हूॅ। परिवार को पूरी संवेदनाएं है। परिवार ने मुझे बताया कि ग्रांम पंचायत ने एक स्कूल के ग्राउन्ड का नाम शहीद के नाम पर रखा है और उसके गेट का निर्माण कराना है। मैने अपने साथी सांसद एन0डी0 गुप्ता जी से बात की और उसका जो भी एस्टीमेट बनेगा लगभग 10 लाख रूपये का बताया था, 10 लाख का बने या 15 लाख का बने वो सब सांसद निधि से देंगे। शहीद के सम्मान के अन्दर सैल्यूट करते हुए ताकि इनकी शहादत आने वाली जनरेसन याद रखे जो देश के लिए शहादत दी है उसको नमन करते हुए संकल्प लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)