आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला, सरपंचों की मांगों को पूरा करने की दी चेतावनी

3/3/2023 3:36:38 PM

यमुनानगर(सुमित): पंचकूला में हुए सरपंचों पर लाठीचार्ज को लेकर अब आम आदमी पार्टी भी उनके हक में आकर खड़ी हो गई है। वहीं आज शहर के लघु सचिवालय के बाहर आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। साथ ही बीजेपी और जेजेपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और सरपंचों की मांगों को पूरा की चेतावनी दी।

बता दें कि ई-टेंडरिंग और राइट टू काल को लेकर सरपंच पंचकूला में  प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रशासन ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया,जिससे कई सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी को लेकर सरपंचों की आवाज उठाने के लिए आप के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के 90 विधानसभाओं में पुतला दहन किया गया। साथ ही बीजेपी और जेजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। वहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर सरपंचों की मांगों को पूरा नहीं किया तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma